कटक, आज कटक क्लब परिसर में सैंकड़ों की उपस्थिति में स्तंभकार श्याम सुंदर पोद्दार द्वारा लिखित पुस्तक सुभाष -सावरकर ने देश को आजाद कराया गांधी ने नहीं का लोकार्पण हुआ।

आज भारत के सपूत,कटक के लाल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन है।इस पावन दिवस पर एक भव्य समारोह में साहित्यकार श्याम सुंदर पोद्दार की पुस्तक का लोकार्पण हुआ।
इस उपलक्ष्य में एक सभा का आयोजन किया गया।सभा का आयोजन वीर सावरकर फाउंडेशन द्वारा किया गया था। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल ने सभा का संचालन किया।
वीर सावरकर फाउंडेशन के महासचिव तथा पुस्तक लेखक श्याम सुंदर पोद्दार ने अपने संबोधन में एतिहासिक तथ्यों के साथ समझाया कि किस तरह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं वीर सावरकर द्वारा देश को आजाद कराने में महती भूमिका रही।
वीर सावरकर के पोते सात्यकी अशोक सावरकर सभा में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने पुस्तक विमोचन पश्चात अपने संबोधन में स्वाधीनता संग्राम की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों द्वारा वीर सावरकर को दी गयी यातनाओं का भी उल्लेख किया। सावरकर ने देश की आजादी, सनातनियों के उत्थान के लिए महान त्याग स्वीकार किया है।सभा में सैंकड़ों की संख्या में शहर के माननीय लोगों की उपस्थिति देखी गई।