भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २४ जनवरी तक राज्य के अनेक हिस्सों में आधीरात पश्चात कुहासे के बढ़ने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। कहीं -कहीं घनघोर कुहासे के छाये जाने की संभावना दिखाई दे रही है।

आजकल ठंड की कमी महसूस हो रही है, तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। आगामी तीन दिनों तक राज्य में तापमान में २-४ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी जायेगी।
कटक- भुवनेश्वर -पुरी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में आधीरात पश्चात कुहासे के छाये रहने की सूचना प्राप्त हो रही है।