विश्व प्रसिद्ध दैविक चिकित्सक बाबा आर्त्तत्राण का कुंभ के मेले में चिकित्सा शिविर

भुवनेश्वर, विश्व प्रसिद्ध दैविक चिकित्सक बाबा आर्त्तत्राण इस साल पहली बार कुंभ के मेले में आगमन होगा। बाबा ने सिर्फ ओड़िशा नहीं, भारत नहीं पूरे विश्व में लाखों रोगियों को उनकी दैविक और आध्यात्मिक चिकित्सा द्वारा निरोग किया है। उनके स्पर्श द्वारा, उनसे फोन पर बात करने से तथा यूट्यूब वगैरा में उनके मंत्र सुनने से असाध्य रोग दूर हो जाते हैं।

यह विश्व के एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके स्पर्श से पुराने से पुराने और असाध्य रोग ठीक हो जाते है। बिना किसी दवाइयों , या खाना , या पीने, या किसी भी प्रकार का संकल्प दिए बिना , यह विश्व में एक ऐसे बाबा हे, जिनके सिर्फ स्पर्श और आशीर्वाद से ही लाखों मरीज सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं ।

इस बार कुंभ मेले में बाबा का आगमन हो रहा है, तथा उनका चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है।

 

बाबा के चिकित्सा शिविरों में हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगती हे सिर्फ बाबा के दर्शन करने के लिए इसके साथ बाबा द्वारा हर दिन चिकित्सा प्राप्त कर हजारों मरीज स्वास्थ्य लाभ करते हैं। बाबा के द्वारा यह रोगी सेवा केवल ओड़िशा में या भारत में सीमित नहीं है, बाबा विदेश में भी रोगी सेवा शिवर कर लाखों रोगियों को निरोगी कर चुके है।

सभी हिंदुओं के लिए सौभाग्य की बात हे कि बाबा आगामी कुंभ मेला में जनवरी 12 –2025 से अपने चिकित्सा शिवर में उपस्थित रहेंगे। कुंभ के मेले में बाबा का दर्शन करे उनसे मिले, उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अनुभव करिए कैसे उनकी दैविक शक्तियों द्वारा असाध्य रोग ओर कष्ट दूर होते है ।

 

बाबा विश्व में एक मात्र व्यक्ति हे जो खुलेआम मेडिकल विज्ञान को चुनौती दे कर कहते हे , उनके ऊपर गवेषणा हो, कैसे उनके स्पर्श द्वारा ऐसे ऐसे असाध्य रोग ठीक होते हे जिन्हें मेडिकल विज्ञान लौटा देता हे । इसके साथ ऐसे रोग भी उनके स्पर्श द्वारा ठीक होते हे जिनका मेडिकल विज्ञान में कोई चिकित्सा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *