कटक, ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक के केंद्र में स्थित नयासडक के श्रीसत्यनारायण मंदिर परिसर में कल लोकप्रिय नानीबाई को मायरो के आगामी कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

उपरोक्त कार्यालय उद्घाटन समारोह में शहर की अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।आप और हम की तरफ से सूचना अमित अग्रवाल ने दी है ।भव्य कार्यालय उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे गणेश प्रसाद कंदोई, विजय कुमार अग्रवाल, शंकर गुप्ता, संजय शर्मा, नरेंद्र मोदी, अविनाश खेमका,पवन अग्रवाल, सुरेश भरालेवाला, हेमंत अग्रवाल,बिसु छापोलिया,पवन जाजोदिया,बिसु नांगलिया, बजरंग चिमनका, विनोद सरावगी।

सेवाभावी, धार्मिक संगठन आप और हम के सारे कर्मठ कार्यकर्ता गण भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे थे।आप और हम के सदस्यों ने आने वाले नानीबाई को मायरो के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी समाज बंधुओं से सहयोग, आशीर्वाद की कामना की।समाज बंधुओं ने भी सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि आगामी नानीबाई को मायरो कार्यक्रम कटक में आगामी 3-5 जनवरी में आयोजित है,सभी के सहयोग की सदस्यगण आशा करते हैं।

