रामबिलाश शर्मा सेवा स्मृति की और से आज तेलंगा बाजार स्तिथ रघुनाथ जीउ मंदिर में प्रख्यात समाज सेवी और कटक सहर के प्रिय स्वर्गीय रामबिलाश जी शर्मा की चौथी पुण्य तिथि और स्मृति सभा का आयोजन किया गया |

इस सभा में ओडिशा के कई विशिस्ट वयक्ति शामिल हुए और स्वर्गीय शर्मा जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कर्ममय जीवन पर चर्चा की | इस अवसर पर कटक चौद्वार के पूर्वतन विधायक श्री प्रभात रंजन विस्वाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हो कर स्वर्गीय शर्माजी के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रामबिलाश जी शर्मा एक सच्चे समाज सेवी थे | वे केवल कटक नहीं पुरे ओडिशा में एक प्रख्यात समाज सेवी रूप में परिचित थे |

इस अवसर पर कटक महानगर शांति कमिटी के सभापति श्री देवेंद्र नाथ साहू , शांति कमिटी के संपादक श्री भिकारी दाश , कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा , जैन समाज के अध्यक्ष श्री मोहन लाल सिंघी , स्मृति परिषद् के मुख्य उपदेस्टा श्री किशोर मोहंती , हिन्दू नव वर्ष महोतसव समिति के अध्यक्ष श्री विश्वजीत सूर्यबंशी और शांति कमिटी के कोषाद्यक्ष नरेश कुमार साहू समान्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हो कर स्वर्गीय रामबिलाश जी शर्मा के कर्म मय जीवन के ऊपर आलोक पात कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की | स्वर्गीय रामबिलाश जी शर्मा की चौथी पुण्य तिथि पर समुदाय १४ जन को विभिन सामाजिक कामो की लिए चलित बर्ष रामबिलाश शर्मा सेवा समान प्रदान किया गया |

इस कार्यमक्रम में देबाशीष राय , गणेश प्रसाद कंदोई , शंकर गुप्ता , नरेंद्र मोदी , सुरेश पोदार , विनोद सराओगी , विजय अग्रवाल (काली गली ) स्वस्तिक पंडा , अक्सय दास , प्रेम पारीख , कैलाश पारीख , दिनेश जोशी , हनुमान सिंघी , निर्मल पूर्व , संजय अग्रवाल , बलबीर शर्मा , पवन शर्मा , गोविन्द शर्मा , पवन वर्मा , देव साहू, भगवत साहू , पारष नाथ साह , दीपक चौबे , रघुनाथ बाणपुरिया , भरद्वाज शर्मा प्रमुख उपस्तिथ होकर स्वर्गीय रामबिलाश जी शर्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *