कटक, BJD नेता प्रणब प्रकाश दास ने OCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। संपादक संजय बेहरा ने उनके इस्तीफा देने की जानकारी दी।

संपादक संजय बेहरा ने सूचना देते हुए कहा कि निजी कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा 45 दिनों में नया अध्यक्ष चुना जाएगा। बीजू जनता दल के नेता प्रणब प्रकाश दास 28 अक्टूबर, 2022 को इस पद के लिए चुने गए थे।

