कटक,कल दिन भर हिंदू हृदय सम्राट डोक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में व्यस्त कार्यक्रम रहा। अपने दौरे के सांध्यकालीन समय डोक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया परम गौभक्त अशोक कुमार सुल्तानिया के घर पहुंचे। उनके संग में हिंदुत्व से ओतप्रोत कुछ लोग भी थे।

डोक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने कल हिंदुओं के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के बारे में वहां मौजूद लोगों के साथ अपने विचार साझा किए।भारत के गौरवशाली अतीत , वर्तमान तथा भविष्य के बारे में भी अपने सुविचार रखे।

सुल्तानिया परिवार की तरफ से स्वागत में रहे अशोक सुल्तानिया,मंजु सुल्तानिया, किशोर सुल्तानिया, विकास सुल्तानिया,पल्लवी सुल्तानिया,रिशा सुल्तानिया, विविधा एवं दिशानी सुल्तानिया। वहां उपस्थित थे समाजसेवी संतोषी चौधरी, मनोज कुमार अग्रवाल, चिराग अग्रवाल।

