जया किशोरी का आप और हम आयोजित नानीबाई का मायरा भव्य कार्यक्रम हेतु भूमिपूजन संपन्न

कटक, ऐतिहासिक नगरी कटक में एक भव्य, आलीशान, आध्यात्मिक कार्यक्रम नानीबाई बाई का मायरा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। उपरोक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आप और हम संगठन की तरफ से एक भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आप और हम की तरफ से मीडिया को सूचना दिये हैं अमित अग्रवाल।उनका कहना है कि आयोजन स्थल पर कार्यक्रम की सफलता हेतु एक भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।

उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु दिन रात इसके युवा कार्यकर्ता कमर कसे हुए हैं।इस अनोखे, धार्मिक कार्यक्रम की सफलता हेतु सारे कार्यकर्ता एडि चोटि का जोर लगाये हुए हैं।

उपरोक्त कार्यक्रम की विशिष्टता, भव्यता की चर्चा पूरे कटक शहर, भुवनेश्वर शहर तथा राज्य के अन्य शहरों में आजकल बराबर हो रही है। कार्यकर्ता आशा कर रहे हैं कि भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ेगी।

आप और हम धार्मिक संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता गण हैं अमित अग्रवाल, विकास भरालेवाला, विजय भरालेवाला, विवेक मोड़ा, अविनाश छापोलिया, महेंद्र मोदी,रतन मोदी,अतित मोडा, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रोहित गुप्ता, विकास अग्रवाल,सुनिल जालान,बिमल भरालेवाला, विकास गुप्ता,गौरव सरावगी, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता, मनीष अग्रवाल, सुरेश नांगलिया,राज कुमार अग्रवाल, जुगल अग्रवाल भुवनेश्वर,गौरव टिबडेवाल भुवनेश्वर, अनिल झाझरिया भुवनेश्वर, प्रदीप अग्रवाल पीपली, चिराग खैतान भुवनेश्वर, सौरभ मोदी बारिपदा ।

उपरोक्त भूमिपूजन समारोह में जजमान थे गौरव सरावगी, पंडित गण थे मनोज शर्मा, पंडित रोशन शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *