हरिओम सेवा ट्रस्ट संचालित दंत चिकित्सालय का वार्षिक उत्सव संपन्न

कटक, शहर की जानी-मानी स्वास्थ्य सेवा संगठन हरिओम सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित दंत चिकित्सालय का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ।इस वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई स्थानीय कोर्पोरेटर श्रीमती बनलता प्रधान। मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए क्रांति ओडिशा मीडिया के एक्जिक्यूटिव एडिटर नन्द किशोर जोशी। सम्माननीय अतिथि रहे समाजसेवी पदम कुमार भावसिंका ।

सभा का शुभारंभ संस्था के संस्थापक सज्जन कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने किया। उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया। उन्होंने दंत चिकित्सालय की उपलब्धी विस्तार से बतायी।वे बोले कि आजकल सप्ताह में ४ दिन चिकित्सालय खुलता है।

आगे आनेवाले दिनों में चिकित्सालय सप्ताह में ६ दिन खुले रखने की संभावना दिख रही है। पिछले एक साल में ५०१ रोगियों को इस चिकित्सालय से लाभ मिल चुका है।सभी के सहयोग की उन्होंने कामना की है।सभी दाताओं को अपने संबोधन में सज्जन अग्रवाल ने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

मंचासीन सभी वक्ताओं ने दंत चिकित्सालय की इतने कम समय में बड़ी उपलब्धियां बतायीं। मनीष शर्मा ने सभा संचालन में सक्रिय सहयोग किया।सभा में मनोज दुगड़, ललित मंत्री,राम रतन शर्मा,सत्य नारायण गोयल,तारिणि अग्रवाल, उषा लाडसरीया ने भी यहां उपलब्ध चिकित्सा की भूरी भूरी प्रशंसा की।सभा पश्चात सहभोज की व्यवस्था थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *