भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आज और कल यानि २५ नवंबर और २६ नवंबर को मौसम में बदलाव के लिए कोई संकेत नहीं है। इसके पश्चात रात्रिकालीन तापमान में वृद्धि २-४ डिग्री तक देखी जायेगी। इसके फलस्वरुप ठंड में थोड़ी कमी महसूस होगी।

कटक का निम्नतम तापमान रहा १६डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा १६•१ डिग्री सेल्सियस तथा फुलबाणि का निम्नतम तापमान रहा १० डिग्री सेल्सियस।
