भुवनेश्वर, राज्य में ठंड धीरे-धीरे कम होरही है तथा गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल और परसों राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।
आज आसमान साफ रहेगा करीब -करीब पूरे ओडिशा में।कटक में कुहासे के कारण दृश्यता ५० से २०० मीटर के बीच रही।