कटक मारवाड़ी समाज के नये सत्र की प्रथम बैठक

कटकः कटक मारवाड़ी समाज के 2024-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आज मारवाड़ी क्लब में हुई। बैठक में कई अहम फैसले किये गये। कई कमेटियों का गठन किया गया। बैठक का आरंभ गणेश वंदना से की गई जिसे दिनेश जोशी ने प्रस्तुत किया। उसके बाद दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में दुर्गा पूजा, दिवाली, सरस्वती पूजा आदि अवसरों पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया। आगामी दिनों में कंबल वितरण और मेगा हेल्थ कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गयाइस बैठक में चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई, पूर्व अध्यक्ष किशन मोदी, महासचिव शंकर गुप्ता, सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया, कोषाध्यक्ष सीए सुनील कुमार जालान, उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी, उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, उपाध्यक्ष संपति मोड़ा, संयुक्त सचिव सुरेश बथवाल और विश्वनाथ धनुका मंचासीन थे।बैठक में अन्य पदाधिकारी, सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता सीएमएस के चेयरमैन गणेश प्रसाद कन्दोई ने की। उन्होंने कटक के हर वार्ड में मेंबरशिप कमेटी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मरणोपरांत होने वाले बारहवीं भोज पर एतराज जताया और लोगों से अपील की कि वे केवल अपने कुटुंब को ही बुलाये। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा विसर्जन के दिन गौरी शंकर पार्क में सभी पूजा कमेटियों के अध्यक्षों और सचिवों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिवाली के मौके पर बंधु मिलन, सरस्वती पूजा के समय सामूहिक विवाह, नेत्र चिकित्सा और ऑपरेशन आदि कार्यक्रम किये जाएंगे। उन्होंने इस नवरात्र में जन्म लेने वाली शिशु कन्या के लिए लाडली परी योजना के बारे में बताया।

कटक मारवाड़ी समाज के महासचिव शंकर गुप्ता ने नई कार्यकारिणी द्वारा अभी तक किये गये कार्यों का विवरण दिया। साथ ही बताया कि संस्था के सदस्यों को डिजिटल आईकार्ड बना कर दिया जाएगा।

सांगठनिक सचिव कमल सिकरिया ने आयुष्मान भारत, सुभद्रा योजना आदि का जिक्र किया। सभा में उपाध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, उपाध्यक्ष संपति मोड़ा , सलाहकार विश्वनाथ धनुका, प्रकाश अग्रवाल, मदनलाल झंवर, रवींद्र अग्रवाल, सुभाष केडिया, सुनील कोठारी आदि ने अपने विचार रखे और सुझाव दिये।

सभा का संचालन श्री कमल सिकरिया ने किया। उपाध्यक्ष संपत्ति मोदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *