भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १० ओक्टोबर तक राज्य में बड़ी बरसात की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। केवल कहीं -कहीं हल्की बारिश हो सकती है, ऐसा आकलन राज्य मौसम विभाग का है।

ट्विन सिटि में बरसात नहीं होने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•६ डिग्री सेल्सियस, जगतसिंहपुर का सर्वाधिक तापमान रहा ३७ डिग्री सेल्सियस।
