कटक, आगामी कल रविवार यानि ६ ओक्टोबर को कटक मारवाड़ी समाज की प्रथम कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई है।यह बैठक सुबह ११ बजे आयोजित है। आगामी आनेवाले दिनों में कटक मारवाड़ी समाज के लोकहितार्थ कार्यक्रम के बारे में उपरोक्त बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी।

सभी पदाधिकारियों, सलाहकारों, कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक में शामिल होने के लिए कटक मारवाड़ी समाज के सेक्रेटरी शंकर गुप्ता ने अनुरोध किया है। बैठक सिएमएस प्रेसिडेंट संजय शर्मा के सभापतित्व में आयोजित होगी। बैठक का आयोजन मारवाड़ी क्लब, माणिक घोष बाजार में है।