भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 23 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से एक लघुचाप उठने की संभावना दिखाई देरही है। इसके प्रभाव से राज्य में बरसात की संभावना दिखाई देरही है।
कल तटीय ओडिशा में बरसात हुई है। भद्रक जिले के भंडारी पोखरी में सर्वाधिक बरसात हुई 120 मिलीमीटर, जाजपुर जिले के बरी में बरसात हुई 116 मिली मीटर तथा कटक जिले में बरसात हुई 103 मिलीमीटर।