भुवनेश्वर, राज्य में कहीं न कहीं बरसात होती रहती है। बरसात में भी मानसून बरसात से ज्यादा लघुचाप जनित बरसात ज्यादा दिखाई दे रही है आजकल।इतनी सारी बरसात होने के बावजूद इस साल अभी तक पिछले साल के मुकाबले कम बरसात हुई है, अनेक हिस्सों में। लेकिन मालकानगिरि, कोरापुट जिलों में स्वाभाविक से ज्यादा बरसात हुई है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 29 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 29 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 30 डिग्री सेल्सियस।