कटक : माणिक घोष बाजार मारवाड़ी क्लब में कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा नर्सरी से १० वी कछा के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे ३०० से ज्यादा बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिशा लिया |
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा चित्रांकन प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चो को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए | इसके आलावा प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी बच्चो को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया |
आज के इस प्रतियोगिता समारोह में मोहन लाल सिंघी , मोहन उपाध्यय , मनोज शर्मा , रविन्द्र अग्रवाल , सम्पति मोड़ा , नीलम साह , संगीता करनानी , कृष्णा हलालका , सुनीता खेमका , माया शर्मा , उषा लाडसरिया आदि मौजद थे |
इसके आलावा युवा प्रकोष्ठ और मातृशक्ति की पूरी टीम मौजद थी | कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा ७।९ | २०२४ गणेश पूजा से अभी तक विभिन प्रकार के प्रतियोगिता बच्चो के लिए आयोजन किए जा रहे है |कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा इस प्रकार के कार्यकर्मो की समाज में खूब सराहना की जा रही है |ज्यादा तर युवा प्रकोष्ठ एवं मातृशक्ति आगे आकर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे है |