भुवनेश्वर: डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट में साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । ‘साहित्य सम्मेलन’ साहित्य और समाज पर इसके प्रभाव का उत्सव है । विद्यार्थियों द्वारा मधुर अंग्रेजी संगीत और विभिन्न भारतीय भाषाओं पर आधारित नाटक आकर्षण का केंद्र रहा । इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्र सिद्धार्थ शेखर की पुस्तक ‘उम्ब्रा’और छात्रा करिश्मा स्वाई की पुस्तक ‘सरगम’ का विमोचन किया गया l इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक शर्मा (वरिष्ठ सहायक आचार्य हिन्दी विभाग ,रेवेन्शा विश्वविद्यालय,रबीन्द्रनाथ माझी और डॉ सरत कुमार बिश्वल (ओडिया,साहित्यविद) शामिल थे। अतिथियों द्वारा सम्मलेन में बहुभाषी शिक्षा पर आकर्षक सत्र और चर्चाएँ हुईं। प्रतिभागियों को साहित्यिक दुनिया के विशेषज्ञों से बहुत कुछ सीखने और उनके साथ जुड़ने और साहित्य की वर्तमान स्थिति और इसके भविष्य की दिशा के बारे में जानने का अवसर मिला।