भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि उत्तर ओडिशा के मयूरभंज जिले में अर्थात बारीपदा के आसपास इलाकों में आज लघुचाप जनित असर के कारण तेज बरसात के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
इसी लघुचाप के असर के कारण ही बालेश्वर,केंओझर, भद्रक जिलों में भी तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े 33 डिग्री सेल्सियस।