भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 12 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून जनित, लघुचाप जनित बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।
कल राज्य के दक्षिणी हिस्से मालकानगिरि, कोरापुट में ताबड़तोड़ बरसात देखी गई। इसके फलस्वरुप उन इलाकों में बाढ जैसे हालात पैदा होगये। राज्य सरकार ने 7 प्रभावित जिलों में ओड्राफ की टीम को भेजा है बचाव कार्य के लिए।
4 जिलों में एनडिआरएफ की टीम भी राज्य सरकार द्वारा भेजी गई है। राज्य के सैंकड़ों गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा होगयी है।