भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य में ठंड में थोड़ी गिरावट देखी जारही है। ठंड में कमी तटीय ओडिशा में ज्यादा महसूस की जारही है, पश्चिम ओडिशा, उत्तर ओडिशा के मुकाबले।

सुंदरगढ़, कोरापुट, कंधमाल जिले के अधिकांश हिस्सों में कुहासा देखने को मिला आधी रात पश्चात।कल आधी रात पश्चात और आज भोर समय भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि में हल्की ओस देखने को मिली । यहां निम्नतम तापमान १६ डिग्री सेल्सियस रहने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है।
तूफान के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है।
