कटक दिनांक 4 सितंबर 2024, कटक के जवानलियापट्टी में अग्रवांशी की टीम ने बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया । बैठक में इस साल 3 अक्तूबर को होने वाले अग्रसेन जयंती की तैयारी हेतु रूप रेखा पर आलोचना की गई ।
सर्व सहमति से बैठक में यह निर्णय किया गया के कटक के नया सड़क में स्थित मारवाड़ी क्लब में अग्रसेन जयंती को धूमधाम से मनाया जायेगा । जिसमे एक रक्त दान शिविर, स्वस्थ्य शिविर, चाक्षयु शिविर के साथ जरुरतमंदो को निशुल्क चस्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । तत्पश्चात शाम 4 बजे से अग्रसेन महाराज की झांकी का नगर परिक्रमा किया जाएगा । इस नगर परिक्रमा में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा ।
अग्रवंशी की बैठक में अध्यक्ष अभषेक गोयनका , सचिव जितेन बगड़िया, कोषाध्यक्ष सुमित अगरवाल सहित श्याम गोयनका, नीरज बाजोरिया, मोहित भरालावाला, सुनील भावाषिंका, यशवंत चौधरी, प्रकाश कमानी, वरुण अगरवाल, सार्थक फोगला, अरविंद कांवटिया एवं मिथुन अग्रवाल उपस्थित थे ।