भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से लेकर आगामी 4 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बरसात की संभावना दिखाई देरही है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले लघुचाप की भी इसमें अहम भूमिका रहेगी।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस।