कटक, माणिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में आज सुबह से यूपिएमएस प्रेसिडेंट के चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। धीरे-धीरे वोटिंग बढ़ती ही जारही है।
आम वोटर दूर दूर से आ रहे हैं वोट देने। वोटरों में उत्साह देखते ही बनता है।पूरा मारवाड़ी क्लब परिसर एवं आसपास का एरिया खचाखच भरा हुआ है।