कटक, यूपिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में दिन के 1 बजे तक 1344 वोट पड़े।अब धीरे-धीरे वोटिंग पूरे रफ्तार में चल रही है। वोटरों का आगमन तेज होगया है।
अब वोटिंग प्रतिशत बढ़ती ही जारही है। पूरे माणिक घोष बाजार एरिया में चुनाव हेतु उत्सव का सा माहौल दिखाई दे रहा है।