कटक,आज सुबह से ही ऐतिहासिक कटक नगरी में रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है।लघुचाप जनित बरसात होने से ऐसे ही बरसाती नजारा देखने को मिलता है। लेकिन तापमान में तटीय ओडिशा में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 4 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से एक लघुचाप के उठने की संभावना दिखाई देरही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस।