कटक, यूपिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में समाजसेवी पवन कुमार जाजोदिया ने आज शहर के अनेक जगहों पर पदयात्रा की।
उपरोक्त पदयात्रा में बहुत सारे लोग शामिल थे पवन कुमार जाजोदिया संग।
पवन कुमार जाजोदिया ने अपनी पदयात्रा का शुभारंभ किया जुबली टावर टाउनहोल रोड से।
बजरकबाटि रोड के विशाल एपार्टमेंट में भी उनको अपार जनसमर्थन मिला एवं लोगों ने समर्थन की बात कही ।