कटक,कल संध्या यूपिएमएस प्रेसिडेंट उम्मीदवार पवन कुमार जाजोदिया के समर्थकों की तरफ से स्थानीय श्रीश्याम बाबा मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था।
आयोजन में पहुंचे थे 700 से ज्यादा भक्त लोग। इनमें प्रमुख हैं शुभकरण जैन ,मदन राठी, ललित झंवर,पानमल नाहटा इत्यादि। सभी वर्गों के लोगों ने पहुंचकर पवन जाजोदिया को आगामी चुनाव में समर्थन का भरोसा दिया।