कटक , उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा का चुनाव आगामी १ सितंबर को होने वाला है। आज UPMS के अध्यक्ष प्रार्थी पवन कुमार जाजोदिया ने क्रांति ओड़िशा कार्यालय में आकर मुख्य संपादक अभिषेक जोशी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें श्री राम नामी उत्तरीय और सालासर भगवान का प्रसाद दिया ।
श्री जाजोदिया ने अपना विचार रखते हुए कहा “में समाज को एक धागे में बांधे रखना चाहता हूं। समाज के सभी वर्णो के लोगों को साथ लेकर कार्य करूंगा । सरकारी योजनाएं का लाभ समाज के गरीब लोगों को दिलाने का कार्य करूंगा” ।
क्रांति ओड़िशा के मुख्य संपादक अभिषेक जोशी ने श्री जाजोदिया को उत्तरीय देकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें सुभकमनाएं दी। श्री जाजोदिया के साथ उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार कमानी, संतोष चौधरी, जय जाजोदिया, भीमसेन कमानी, बंटी जोतकी, दीपक मोडा आदि प्रमुख थे।