भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी 29 अगस्त से 31अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। जहां तेज बारिश नहीं हुई तो मध्यम आकार की बरसात अवश्य होगी।आज सुबह से कटक समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश इलाकों में धूप निकली हुई है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
31 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा साढ़े 30 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 33 डिग्री सेल्सियस।