भुवनेश्वर, ओडिशा में इससाल फरवरी महीने से ही तेज गर्मी आरंभ होगयी है।आगे तो पूरा मार्च, अप्रैल,मई, जून महीना सामने है ।उन तेज गर्मी वाले महीनों में कितनी गर्मी पड़ सकती है,उसका आकलन अभी से किया जासकता है।
अभी से गर्मी का आलम यह है कि राज्य के १३ शहरों का सर्वाधिक तापमान ३३ डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। भवानीपाटणा,पारलाखेमुंडि का सर्वाधिक तापमान ३५ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १० फरवरी से राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।