कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दि: 16/08/24 को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया ; भंवर लाल गोदारा एवं पवन भावसिंका ।
ऊ प्रा मा स के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी दि: 1/09/2024 रविवार को होगा। इसमें 7890 सदस्य हैं। इसमें चुनावी प्रक्रिया प्रति 2 वर्ष में होती है। चुनावी प्रक्रिया के लिए गत दि: 10 अगस्त को आयोजित साधारण सभा में मुख्य चुनाव अधिकारी की पदम भावसिंका का नाम सर्वसम्मति से चुना गया एवं उन्हें अपनी एक टीम बनाकर चुनावी प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दी गई। श्री भावसिंका ने अपनी टीम में विजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं संगीता शर्मा को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार रु० 500 शुल्क देकर नॉमिनेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। नामांकन पत्र दी: 16 एवं 17 अगस्त तक प्राप्त कर सकते हैं एवं दि :18 एवं 20 अगस्त को रु० 10000 एवं साथ में नामांकन पत्र को पूरी तरह भरकर चुनाव कार्यालय में दाखिल कर सकते हैं। वैध नामांकन पत्र की सूचना दि: 21 अगस्त को शाम 7 बजे तक दी जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि दि: 22 एवं 23 अगस्त शाम 5 से 7 बजे तक होगी। यह प्रक्रिया प्रतिदिन अस्थाई कार्यालय विश्वनाथ लेन बालू बाजार में होगी। वैध प्रार्थियों की अंतिम सूची की घोषणा दि: 23 अगस्त रात 8 बजे तक होगी।