टीम यु०पी०एम० एस०,कटक शाखा द्वारा राष्ट्रीय पर्व 78 वें स्वतंत्रता दिवस पालन

कटक , 15 अगस्त 2023 सुबह 10 बजे , हर वर्ष की तरह उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने ,श्री गोपीनाथ जी मंदिर(नया सड़क) के सामने राष्ट्रीय पर्व “78वें स्वतंत्रता दिवस ” राष्ट्रीय तिरंगा ध्वजारोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पालन किया।

ध्वजारोहण उत्कल प्रादेशिक सम्मेलन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सदस्यों सहित समाज के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सामुहिक राष्ट्रगान के साथ किया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी समाज बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी से समाज हित एवं देश हित में मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया ।

सम्मेलन के वरिष्ठ सलाहकार एवं समाजसेवी गणेश प्रसाद कंदोई सहित नथमल चनाणी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी, उपाध्यक्ष पदम् भावसिंका, काशीनाथ बथवाल, कमल सिकरिया, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, हनुमान सिंधी, राजेश अग्रवाल, नथमल लाडसरिया, रवि शंकर शर्मा, कमल वशिष्ठ, हुकुम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस राष्ट्र महोत्सव का सफल संचालन सम्मेलन के सचिव सुभाष केडिया ने बहुत ही सुंदर रूप से किया। इस आयोजन में एक और मुख्य आकर्षण, सम्मेलन के बजरंग चिमनका एवं स्कैटींग बच्चों के प्रशिक्षक जगदीश वर्मा के नेतृत्व में “स्केटर हब टीम”, कटक, के बच्चों द्वारा “लहरा दो” संगीत पर स्कैटींग करते हुए राष्ट्रीय पर्व पर,राष्ट्र प्रेम एवं मां भारती के प्रति अपने अगाध भावनाओं को,नृत्य सहित प्रदर्शन किया गया।

महोत्सव में सम्मेलन के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश पोद्दार, भिखराज गोयनका, दिलीप मोदी, सम्मेलन के उपाध्यक्ष राजकुमार सुल्तानिया, दीनबंधु खांडल, अशोक चौबे, रमेश चौधरी, पवन चौधरी,पवन धानुका, सम्मेलन के अन्य पदाधिकारियों प्रमोद अग्रवाल, विजय संतुका, सरोज सुंदरका,अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा,विनोद अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जीतू वर्मा,प्रेम पारिक,मनोज विजयवर्गीय, विकाश नौलखा, योगेश जोशी,संगीता शर्मा,गायत्री शर्मा,विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीयों,वरिष्ठ सदस्यों के साथ सम्मेलन के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *