कटक : 15 अगस्त को “कटक मारवाड़ी समाज” ने समाज बंधुओं के साथ मिलकर स्वाधीनता दिवस मनाया।
सर्ब प्रथम प्रातः 9:30 बजे शहीद भवन से मारवाड़ी क्लब तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई जिसमें महिला, बच्चे एबं समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात 10.30 बजे मारवाड़ी क्लब में कटक मारवाड़ी समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा झंडाउत्तलन किया गया, सभी ने मिलकर राष्ट्र गान गया तत्पश्चात अध्यक्ष ने समाज बंधुओ को संबोधित किया।
इश अवसर पर कटक मारवाड़ी समाज के सदस्य तथा भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर अशोक मोदी का सम्मान किया गया। कटक मारवाड़ी समाज के संस्थापक अध्यक्ष गणेश कंदोई, महा सचिव शंकर गुप्ता ने सभा को संबोधित किया।
अंत में मारवाड़ी क्लब प्रागण में स्केटिंग सीखने वाले बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए स्केटिंग के साथ सुंदर प्रदर्शन किया। साथ ही और भी बच्चों ने देश भक्ति के गानों पे सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया।