भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में यानि बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक जिलों में लघुचाप जनित तेज बरसात के संकेत साफ -साफ दिखाई दे रहे हैं।आज,कल, परसों इन इलाकों में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
इसी कारण से प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है, क्योंकि समुद्र अशांत रहने की संभावना दिखाई देरही है।कल कटक समेत तटीय ओडिशा के अधिकांश इलाकों में दोपहर तक अच्छी खासी बारिश देखी गयी है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 30 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 32 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 30 डिग्री सेल्सियस।