कटक : भारत के 78 वें स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर तेरापंथ महिला मंडल कटक द्वारा स्थानीय आचार्य हरिहर कैंसर सेंटर में कैंसर पीड़ितों को विभिन्न प्रकार के फलों के लगभग 425 पैकेट और चाकलेट का वितरण किया गया ।
तेरापंथ महिला मंडल, कटक की अध्यक्षा श्रीमती ललिता देवी सिंघी के नेतृत्व में 25 भाई बहनों ने फलों के पैकेट और चाकलेट का वितरण करने में सहयोग किया। इस कार्य में मेडिकल के डायरेक्टर सर दीपक राउतराय, प्रशासनिक हेड मैडम प्रतिभा पृष्ठी, डॉक्टरों की टीम एवं मेडिकल स्टाफ ने पुर्ण सहयोग दिया।