कटक : चौद्वार के पास, मंगराजपुर ग्राम में स्थित नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पालन किया गया । गौशाला के चेयरमेन नथमल चनाणी, अध्यक्ष पदम भावसिंका, सचिव विष्णु सिंघानिया , को-चेयरमेन कमल कुमार सिकरिया , मनोज दुग्गड़, पवन धानुका, सुरज लढानिया आदि की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पालन किया गया।
उपस्थित सभी ने देश की आज़ादी में सहयोगी शहीदों का यशगान किया एवं देश सेवा तथा गौरक्षा हेतु निरंतर प्रयारत रहने संकल्प लिया। गौ सेवा के कार्यों में निरंतर सहयोग हेतु सभी ट्रस्टियों , गौ सेवकों, दान दाताओं ,समाज बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। गौशाला में चल रहे गौसेवा के कार्यों की समीक्षा की एवं भविष्य में वृद्ध, बिमार एवं अक्षुण्ण गौमाताओं की सेवा कार्यों को और सुचारू रूप से गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया गाया ।
पूरा परिसर वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर गौशाला में कार्यरत गाउसवकों और उपस्थित ग्राम वासियों को लड्डू , मिठाई ओर नमकीन वितरण किया गया। गौशाला के को-चेयरमेन कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त 2024 गुरुवार को कटक शहर से 25 km दूर वृद्ध, बीमार, अपंग तथा कसाईयों के चंगुल से छुड़ाकर लाई गई गौ माताओं की सेवा हेतु स्थापित है।