कटक, आज राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में भव्य कविता पाठोत्सव देखा गया।सारे कवियों, कवयित्रियों ने अपनी -अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से देश प्रेम की अलख जगादी ।
क्रांति ओडिशा मीडिया सभागार में भव्य आयोजन हुआ।सारे कवियों, कवयित्रियों द्वारा पाठ की गयी कविता उच्च कोटि की थी। हिन्दी तथा ओड़िआ भाषा में कविता पाठोत्सव हुआ।
कविता पाठ करने वालों में प्रमुख हैं रिमझिम झा,ओम् प्रकाश नांगलिया,उषा लाडसरीया,खुशी मोदी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरुण अग्रवाल,मोमिता महांति । दिनेश जोशी एवं प्रकाश हलवासिया ने देश प्रेम पर गायन किया।