कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की एक साधारण सभा का आयोजन आज “दि०- 10 अगस्त -2024 – शनिवार को सांय 7 बजे से, स्थानीय माणिक धोष स्थित,मारवाड़ी क्लब,के प्रथम तल्ला स्थिति हाॅल में किया जा रहा है।
साधारण सभा में निम्नलिखित विषय सुची रखी गई है।
1) अध्यक्ष संबोधन ।
2) सचिव प्रतिवेदन ।
3) कोषाध्यक्ष द्वारा 2022-24 के आय-व्यय का ब्यौरा।
4) सम्मेलन की कटक शाखा के “बाईं – ला” पर चर्चा एवं पारित कर आगे की कार्यवाही के लिए IGR में भेजने की प्रक्रिया।
5) सत्र 2024 – 26 के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु एक चुनाव समिति का गठन/चयन करना ।
6) अन्यान्य विषयों पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से ।
सम्मेलन की कटक शाखा के पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्य गणों से
अध्यक्ष – दिनेश जोशी, सुभाष केड़िया – महासचिव, पुरुषोत्तम अग्रवाल – कोषाध्यक्ष ने विनम्र निवेदन किया है कि, सभा स्थल में समय पर मौजूद रह कर सभा की कार्यवाही में सहयोग करें।