कटक,आज संध्या 6 बजे सिडिए स्थित एसजिबिएल परिसर में कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट संजय कुमार शर्मा एवं उनकी पूरी टीम का शपथग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम से भव्यता के साथ आयोजित होने जारहा है।
शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास। शपथग्रहण समारोह में राज्य के मंत्री तथा सेंट्रल भाजपा के बड़े नेता भी शामिल होंगे।
संध्या 6 बजे शपथग्रहण समारोह पश्चात उसी परिसर में आध्यात्मिक परिवेश में होगी विशाल माता की चौकी का धार्मिक कार्यक्रम। हजारों समाजसेवियों, भक्तों के शामिल होने की आशा दिखाई दे रही है।