भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल राज्य के अनेक हिस्सों में बरसात हुई थी।बांकी में 317 मिलीमीटर तथा भापुर में 210 मिलीमीटर बरसात हुई थी।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि होगी। इसके प्रभाव में उत्तर ओडिशा तथा झारखंड में तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 30 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 31 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 28 डिग्री सेल्सियस