नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम में गोपाष्टमी महोत्सव एवं शुभ दीपावली बन्धु मिलन कार्यक्रम सम्पन्न:

मंगराजपुर, चौद्वार, स्थित नंद गांव गौशाला में 10 नवंबर रविवार को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ। गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा की टीम की रेख में गौ माता के भोजने के लिए छप्पन भोग की व्यवस्था की गई थी। गौशाला पधारे सभी गौभक्तों ने बड़े उत्साह से गौमाता को छप्पन भोग खिलाकर, गौपूजन किया।ज्ञानचंद नाहर एवं पारीक जी, कमल अग्रवाल, ने गौशाला पधारे सभी गौभक्तों का तिलक कर एवं दुप्पटा देकर स्वागत किया ।
गौपूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । गौशाला के को चेयरमेन कमल कुमार सिकरिया ने मंच संचालन किया।चेयरमैन श्री नथमल चनानी,को चेयरमेन श्री गोपाल बंसल, अध्यक्ष श्री पदम भावसिंका, सचिव श्री विष्णू सिंघानिया ने उपस्थित गौ भक्तों को गौशाला में गौसेवा हेतु चल रहे ,वर्तमान और भविष्य होने होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राणी एवं मत्स्य विभाग के मंत्री श्री गोकुलानंद मल्लिक ने गौशाला द्वारा वृद्ध गौमाता की सेवा हेतु किए जा रहे प्रयासों प्रशंसा की एवं सरकार की से हर संभव सहायता प्रदान करने का अश्वासन दिया। सम्माननीय अतिथि पूर्व बढ़चना विधायक श्री अमर प्रसाद सतपथी ,कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा,upms के अध्यक्ष श्री पवन कुमार जाजोदिया, श्री उमेश खंडेलवाल ने गौशाला के गौ सेवा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी तरह से सहयोग का अश्वासन दिया ।
भुवनेश्वर निवानी श्री सुरेश जैन (डागा) परिवार द्वारा निर्मित,”गौग्रास सिंचाई कुंड” का उदघाटन किया गया । चैनरूप जी मनोज एवं मनीष दुग्गड परिवार के सहयोग से प्रस्तावित “अमृता उद्यान एवं श्यामकुंड” के निर्माण कार्य प्रारम्भ हेतु भूमि पूजन किया गया।
हनुमान केडिया , ललित पाटोदिया, गुलझारी लाल लढानिया, सांवर धानुका,विजय मुरारका, अशोक अग्रवाल, विष्णू चौधरी, जोगेंद्र अग्रवाल, अरुण सिंघानिया, बिनोद अग्रवाल एवं उपस्थित गौ भक्तों के सहयोग से गौशाला पधारे अथियों ने गौ सेवा हेतु तुलदान तथा एवं गौसेवा की अन्यान्य योजनाओं के माध्यम से मुक्त हस्त से सेवा राशि प्रदान की ।
पवनजी गुप्ता , आनंदजी अग्रवाल, अनिलजी अग्रवाल,पवनजी धानुका, प्रकाशजी अग्रवाल ( छोटू ), सूरजजी लढानिया, तेजपालजी धानुका,किशोरजी आचार्य ,बंटीजी अग्रवाल , अशोकजी लढा एवं उपस्थित अन्यान्य कार्यकर्ताओं की रेख देख में उपस्थित सभी गौभक्तों एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों एवं स्वादिष्ट जलपान एवं भोजन का लुफ्त लिया।
आठ कैमरों के निर्माणाधीन “अतिथि गृह” के निमित्त पांच कमरों के निर्माण का कार्य रविजी अग्रवाल, प्रेमजी अग्रवाल, गोपालजी बंसल, पवनजी पारीक एवं बजरंगजी चिमनका सहयोग से प्रगति पर है । बाकी बचे हुए तीन कमरों के निर्माण हेतु श्री पदम कुमार भावसिंका परिवार,श्री संजय कुमार राजेश कुमार सेठिया, एवं श्री लालचंद अरविंद कुमार बैद ने एक एक कमरे के निर्माण में विशेष सहयोग हेतु स्वीकृति प्रदान की।
जगन्नाथ सेवा समिति के लगभग 50 सदस्यों ने संपूर्ण गौगृह की सफाई कर के गौ सेवा की।
गौशाला के ट्रस्टियों, दान दाताओं,हजारों की संख्या में
कटक,भुवनेश्वर,बालासोर, आठगढ़,से विभिन्न गौशालाओं , समाजिक एवं धार्मिक संगठनो के पदाधिकारीयों, सदस्यों तथा प्रबुद्ध समाज बंधुओं गौ सेवकों गरिमामय उपस्थिति तथा मीडिया बंधुओं,माताओं, बहनों एवं बच्चों की उपस्थिती एवं सहयोग ने कार्यक्रम को भक्तिमय एवं सुंदर स्वरूप प्रदान किया।
विकास अग्रवाल, अनिल मुरारका,सुरेश बथवाल, नथमल लड़सरिया, विजय राजगढ़िया,भीम कमानी, अशोक लड्ढा आदि का यातायात व्यवस्था में सराहनीय योगदान रहा।
कमल सिकरिया ने कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु क्षमा प्रार्थना करते हुए, कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं एवं मीडिया बंधुओं का गौशाला की तरफ से आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *