भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज और कल बरसात, तेज बरसात होने की प्रबल संभावना दिखाई देरही है। प्रशासन ने 10 जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
कल बोलांगीर में 92 मिलीमीटर बारिश हुई है,अंगुल में 60 मिलीमीटर बारिश हुई है।कटक -भुवनेश्वर में भी हल्की फुल्की बारिश हुई है कल।
आज सुबह से ही भुवनेश्वर -कटक में आकाश मेघाच्छन्न दिखाई दे रहा है, बरसात, तेज बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।

