डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट में ‘कृतांश’ कार्यक्रम का आयोजन

भुवनेश्वर : डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट ने दसवीं (AISSE-2023) और बारहवीं परिणाम (AISSCE-2023) में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु (05 अगस्त 2024) को सम्मान कार्यक्रम ‘कृतांश’ का आयोजन किया। यह समारोह स्कूल के ‘कलाम सभागार’ में आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक छात्र को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिपिन कुमार साहू ने छात्रों की विशेष उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ओड़िशा के निदेशक महोदय डॉ. के.सी. सतपथी ने छात्रों और विद्यालय को अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर तेज प्रताप, वी सी, श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दिया और छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि अगर हम अपने बड़ों के दबाव के बावजूद यदि अपनी पसंद और नापसंद का भी ध्यान रखते हैं तो जीवन में संतोषजनक प्रगति होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। अन्य गणमान्य व्यक्ति, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,ओड़िशा की क्षेत्रीय अधिकारी एवं डी.ए.वी चन्द्रशेखरपुर की प्रधानाचार्या डॉ सुजाता साहू, भुवनेश्वर, डीएवी पब्लिक स्कूल, कलिंगनगर , भुवनेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष,
मदन मोहन पंडा प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ. भाग्यबती नायक, , डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,ओड़िशा की उप क्षेत्रीय अधिकारी एवं डीएवी, पब्लिक स्कूल, यूनिट -8 की प्रधानाचार्या इप्सिता दास के साथ ही भुवनेश्वर और कटक के डीएवी स्कूलों के शिक्षकों के आगमन ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *