कटक,बहुत आकांक्षित कटक मारवाड़ी समाज के प्रेसिडेंट का चुनाव जीत गए हैं संजय कुमार शर्मा। मतगणना शुरुआती दौर से ही संजय कुमार शर्मा आगे की ओर चल रहे थे।
सारे रांउड में संजय कुमार शर्मा मतगणना में अग्रसर होते हुए दिखाई दिए। दूसरे स्थान पर रहे पवन कुमार जाजोदिया तथा तीसरे स्थान पर रहे पवन कुमार भावसिंका।
संजय कुमार शर्मा को मिले 1531वोट मिले।पवन कुमार जाजोदिया को मिले 530 वोट तथा पवन भावसिंका को मिले 87 वोट।