कटक, आजकल ऐतिहासिक नगरी कटक में सिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव को लेकर चर्चा बाजार में गर्म है।आज सिएमएस प्रेसिडेंट चुनाव में प्रत्याशी पर्चा दाखिल का दूसरा एवं अंतिम दिन था।

आज के दिन 3 प्रत्याशियों ने प्रेसिडेंट पद हेतु अपना -अपना पर्चा दाखिल किया है।वे हैं पवन कुमार जाजोदिया,पवन कुमार भावसिंका एवं सुरेश कुमार शर्मा।
कल पर्चा दाखिल के प्रथम दिन में केवल संजय कुमार शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसतरह सिएमएस चुनाव में अंतिम दिन यानि आज तक टोटल 4प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।अब जांच और पर्चा वापिस का सभी को इंतजार है, तत्पश्चात उम्मीदवार लोगों के बारे में तस्वीर साफ होपायेगी।