कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के 1 अगस्त 2024 को होने वाले चुनाव के लिए कुल पाँच प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया है। कल तीन प्रत्याशियों ने फॉर्म लिया था और आज पवन कुमार जाजोदिया और सुरेश कुमार शर्मा ने नामांकन फॉर्म लिया है।

प्रत्याशियों को 24-25 जुलाई को नामांकन फॉर्म भर कर 25 प्रस्तावकों के सदस्यता संख्या, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर (अगर सम्भव हो), उनके हस्ताक्षर एवं जमानत राशि Rs.10000/- (दस हजार रुपये) सहित सायं 5 बजे से 7 बजे तक मारवाड़ी क्लब के योगा हॉल में चुनाव समिति के अस्थायी कार्यालय में जमा करना होगा।
इसके पश्चात 26 जुलाई को सायं 5 बजे से 7 बजे तक जमा किए गए नामांकन पत्रों की चुनाव समिति द्वारा वैधता जाँच की जाएगी और उसके बाद वैध पाए गए नामों की घोषणा होगी। तत्पश्चात् 27-28 जुलाई को सायं 5 बजे से 7 तक कोई भी प्रत्याशी चाहें तो अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 28 जुलाई सायं 7 बजे वैध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
मंगलवार 30 जुलाई को सायं 7.30 बजे चुनाव समिति मारवाड़ी क्लब प्रांगण में सदस्यों की एक जनसभा का आयोजन करेगी, जिसमें सभी वैध प्रत्याशी भाग लेकर सदस्यों को यह बता सकते हैं कि वे अध्यक्ष पद के लिए क्यों खड़े हुए हैं।
कटक मारवाड़ी समाज के कुल 7113 पंजीकृत सदस्य हैं, और मतदान 1 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक स्थानीय मारवाड़ी क्लब के नीचे और ऊपर के हॉल में होंगे। सायं 4.30 मतपत्रों की गणना आरम्भ होगी और संपन्न होते ही विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी।
आज की चुनाव समिति की सभा में अविनाश खेमका, पानमल नाहटा, बजरंग लाल चिमनका और संगीता चौबे उपस्थित थे।
विशेष खबर -सिएमएस प्रेसिडेंट उम्मीदवार सुरेश शर्मा नामांकन पत्र लेने पश्चात क्रांति ओडिशा मीडिया संग बात कर बोले कि भुवनेश्वर से प्रकाशित आज के हिंदी दैनिक समाचार पत्र में एक भूल खबर छपी है कि सिएमएस प्रेसिडेंट केंडिडेट को २५ हजार रुपए डिपोजिट के तौर पर देने होंगे ।
यह खबर सरासर ग़लत है। डिपोजिट राशि है १० हजार रुपए। इसका मैं खंडन करता हूं। चुनाव समिति को भी खंडन करना चाहिए। इसतरह आज और कल मिलाकर टोटल ५ उम्मीदवारों ने पर्चा चुनाव कार्यालय से लिया है।