भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २२ जुलाई तक राज्य में लघुचाप जनित तेज बरसात दिखाई देगी। बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि हुई है,उसी के प्रभाव से तेज बरसात के सारे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

आज सुबह कटक समेत सारे तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम आकार की बरसात देखने को मिली थी।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•१ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•७ डिग्री सेल्सियस।