भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से आगामी १७ जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में चक्रवात,लघुचाप जनित बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। यहां तक कि आज बाहुडा यात्रा पर पुरी में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।
कल राजधानी भुवनेश्वर, पुरी,बारीपदा,केंओझर, संबलपुर, बोलांगीर शहरों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली।कटक में केवल कुछ समय के लिए हल्की बारिश देखने को मिली।