भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ५ दिनों तक राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है। राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि राज्य में अभी तक पिछले साल के मुकाबले २८% कम बरसात हुई है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है आगामी १७ जुलाई तक राज्य में बड़ी बरसात होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•९ डिग्री सेल्सियस तथा पुरी शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•० डिग्री सेल्सियस।